प्रिय दोस्तों,
हमें आपको जस्टिसमेकर्स मेले में आमंत्रित करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह मेला 29 और 30 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल, मध्य प्रदेश में होने वाला है।
ये दो दिनों का मेला एक ऐसा सुंदर अवसर होगा जहाँ न्याय के क्षेत्र में काम करने वाले एंट्रप्रेन्योर्स, ज़मीनी संगठनों से जुड़े लोग, वकील, सामाजिक बदलाव लाने वाले लोग, कहानीकार, और कलाकार एक साथ मिलकर भारत के कानून और न्याय का भविष्य एक नए नज़रिये से देखेंगे।

इस मेले में आपको 600 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं और बदलाव लाने वाले लोगों से मिलने का, अपने विचार साझा करने का, और एक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए रचनात्मक समाधानों पर साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
यहाँ कहानियों से भरी बैठकें, वर्कशॉप, और गंभीर बातचीत के लिए भी जगह होगी, जहां हम देखेंगे कि कैसे नई सोच और पुरानी परम्पराएं मिलकर न्याय के अनुभव को बदल सकती हैं।
तारीखें: 29-30 नवंबर, 2024
स्थान: कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल
रजिस्ट्रेशन लिंक: https://mela24.agami.in (यदि किसी को भोपाल में ठहरने के लिए मुफ्त आवास की आवश्यकता हो, तो कृपया tanya@agami.in पर मेल भेजें)
क्या है ख़ास इस मेले में?
दिलचस्प चर्चाएँ
भारत में न्याय के दृष्टिकोण को बदलने वाले कई चेंजमेकर्स को सुनें -:- अरति कुमार राव, एनवायरमेंटल स्टोरीटेलर
- जस्टिस मुस्ताक, केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
- नेहा दीक्षित, पुरस्कृत प्रख्यात पत्रकार और लेखिका
- युवान एवेज़, प्रकृतिवादी और लेखक
तीन मुख्य विचारों पर ध्यान
- न्याय शक्ति (न्याय बनाने की शक्ति): वह टूल्स, रास्ते और कहानियाँ कैसे खोजें जो हमें ताकत दें, समुदायों को जोड़ें और न्याय का आकार दें?- समाधान: वह रास्ते और प्रणालियाँ कैसे बनाएं जो सामाजिक विवादों का समाधान कर सकें और समाज को आगे बढ़ा सकें?
- उत्थान: स्वयं, जमीन और समुदाय से हमारे रिश्ते को कैसे पुनर्जीवित करें ताकि एक बेहतर भविष्य के लिए प्रेरणा मिल सके?
वर्कशॉप्स और को-क्रीएटिव स्पेसेस
लीगल टेक, पर्यावरणीय न्याय और समुदाय द्वारा संचालित समाधानों पर आधारित हैंड्स-ऑन वर्कशॉप्स में हिस्सा लेंकहानी और कला
देखें कि कैसे सामाजिक बदलाव और रचनात्मकता एक-दूसरे के साथ जुड़ी हैं। कैसे दृश्य कला और संगीत से लेकर परंपरागत कहानी कहने के अलग-अलग प्रकार से नई सोच को प्रेरित करते है
इनोवेशन की कश्ती
20 से अधिक न्याय से संबंधित इनोवेटर्स से मिलें जो कानूनी प्रणालियों को समावेशी और प्रभावी बनाने के लिए नए विचार और समाधान प्रस्तुत करेंगे
इंटरैक्टिव खेल और गतिविधियाँ
न्याय पर आधारित पारंपरिक और आधुनिक खेलों में भाग लें, जिन्हें खेलकर सहयोग, सहानुभूति और समस्याओं के समाधान निकालने की क्षमता बढ़ती है
कुछ ऐसे शब्द जो गहरी छाप छोड़ते हैं
“हमें एक साथ जोड़े रखने वाला सूत्र यह है कि हम मिलकर एक नए भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”
- सुप्रिया संकरण, सह-संस्थापक, आगामी
“कई बार इस देश में कहानी कहना ही न्याय पाने का एकमात्र तरीका है।”
- कल्याण वर्मा, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, फिल्ममेकर और प्रकृतिवादी
“दीवारों को मत गिराओ; उन पर चढ़कर दोनों पक्षों को देखो।”
- मदन गोपाल सिंह, म्यूज़िशियन, चार यार
“जब आपके पास कहने के लिए कुछ होता है, तो भाषा बाधा नहीं होती।”
- राम लाल, कठपुतली कलाकार और कहानीकार
हम आपको जस्टिसमेकर्स मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं और निवेदन करते हैं कि इस ईमेल को अपने दोस्तों, परिवार और ऐसे किसी भी व्यक्ति से साझा करें जिन्हें यहाँ होना चाहिए! तो आइये, न्याय देने और न्याय लेने की बात से आगे बढते हैं और मिलकर न्याय बनाते हैं।
सप्रेम,
आगामी टीम